Sneha Bhawsar Interview with Talented India News | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | Ishqbaaaz |Star Plus

2020-01-06 9

टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में आज बिग धमाका होने वाला है, जब सलमान लगाएंगे असीम सिद्धार्थ और रश्मि की क्लास। जी हां जब सारे घर वाले सलमान को न्यू ईयर विश करेंगे तब सलमान अचानक उखड़ जाएंगे और सबसे पहले उनके गुस्से का शिकार होंगे असीम। सलमान असीम को डाटेंगे कि क्यों वो सिद्धार्थ के फादर को गाली देते हैं। इतना ही नहीं सलमान असीम से पूछेंगे कि क्या वो जानते हैं सिद्धार्थ के पिता के बारे में? तो असीम कहेंगे हां वो इस दुनिया में नहीं हैं। तब सलमान का गुस्सा और बढ़ जाएगा कि जब वो जानते हैं कि उनके पिता की मौत हो चुकी है तो फिर क्यों वो ऐसा कहते हैं।